छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने वर्धा में सादगी के साथ ग्रहण किया भोजन
रायपुर
वर्धा के गांधी आश्रम की सादगी,नियम व अनुशासन सभी के लिए एक समान है। यहां चल रहे शिविर में हिस्सा लेने के लिए गुरूवार दोपहर को पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दोपहर का भोजन जमीन में टाट पट्टी पर बैठकर किया। भोजन की थाली में सादा दाल-चावल,रोटी,सब्जी,सलाद उन्होने बड़े ही सहजता के साथ ग्रहण किया। इस बीच उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी भोजन किया।