भोपालमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री चौहान ने दी स्वर्ण पदक विजेता अंतिल को बधाई
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज पैरा ओलंपिक में भारत के लिए उपलब्धियों भरा दिन है। जहाँ अन्य खेलों में भारत को स्वर्ण और रजत 29 एवं 30 अगस्त को हुए विभिन्न मुकाबलों में प्राप्त हुए हैं। वहीं आज शाम सुमित अंतिल ने एथलीट में भारत के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। यह देशवासियों के लिए हर्ष का विषय है।
मुख्यमंत्री चौहान ने अंतिल द्वारा स्वर्ण पदक हासिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के नागरिकों की ओर से प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बधाई दी है।