मुंगेली के क्रिश्चियन अस्पताल ने 60 हजार मांगे तो भाग गए 4 कोरोना मरीज
मुंगेली
जिले के कुछ ग्रामीण क्रिश्चिन अस्पताल में कोरोना का टेस्ट करवाए थे और होम आइसोलेशन में चले गए थे जिनमें से चार की तबीयत ज्यादा बिगड?े पर उन्हें फिर से अस्पताल लाया गया लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें भर्ती करने के एवज में 60 रुपये मांग, लेकिन ग्रामीण इतनी बड़ी रकम देने के बजाए वहां भाग गए। अब ये चारों मरीज कहां गए हैं किसी को नहीं पता, वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन किसी भी मरीज की जानकारी देने से मच रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने हड़बड़ाकर मरीजों के भागने की जानकारी मुंगेली थाने में दी है। पुलिस फिलहाल अब भागे हुए लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के रोहरा गांव कुछ ग्रामीणों ने क्रिश्चियन अस्पताल आकर हाल ही में अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। पॉजिटिव पाए जाने की वजह से ग्रामीण होम आइसोलेशन पर चले गए, इसके बाद तबीयत बिगड़ी तो फिर अस्पताल आए। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इन चारों मरीजों को भर्ती लेने के एवज में 60 हजार रुपए मांगे, लेकिन कोरोना पीड़ित मरीज इतनी बड़ी रकम कहां ला पाते इसलिए उन्होंने भागा जाना उचित समझा। इसकी जानकारी जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को हुई वे हड़बड़ा गए और आनन-फानन में मुंगेली थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अस्पताल प्रबंधन से जानकारी मांग तो वे जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, उनका कहना था कि प्रबंधन के लोग जब आएंगे वही जवाब देंगे। इस पर अब प्रबंधन के लोगों के आने का इंतजार कर रही हैं, वहीं भागे हुए मरीज जहां-जहां जाएंगे अब वहां-वहां संक्रमण फैलने का खतरा हैं।