मी इंडिया देगा 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार, शुरू की ग्रो विद मी योजना
रायपुर
स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी बनाने वाली कंपनी मी इंडिया ने अपनी ग्रो विद मी (जीडब्ल्यूएम) योजना शुरू की है जिसके तहत देश भर में लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार देना हैं ताकि कंपनी आॅफलाइन रिटेल टच पॉइंट्स में वृद्धि कर सकें।
जीडब्ल्यूएम पहल के तहत मी इंडिया देश में मी रिटेल एकेडमी लॉन्च करेगी जहां अलग-अलग श्रेणी से संबंधित 10 हजार बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षित करेगा ताकि वे प्रोडक्ट ट्रेनिंग से लेकर सेल्स ट्रेनिंग, ग्राहक प्रबंधन से लेकर दूसरे सॉफ्ट स्किल्स जैसे कि मार्केटिंग इन-स्टोर डिजाइनिंग, ग्राहक सेवा, खुदरा अनुभव को बढ़ा जा सकें। इस तरह उन्हें तकनीकी ज्ञान से लैस किया जाएगा और उनकी बिजनेस संबंधी समझ को और बढ़ाया जाएगा।
मी इंडिया के मनु जैन ने कहा कियह रिटेल कारोबार को बढ़ावा देने के साथ ही न सिर्फ उद्यमियों के बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी बल्कि इसके साथ ही इस पहल से विकास की प्रक्रिया भी शुरू होगी जिससे मी प्रॉडक्ट्स के फैंस और देश भर के सभी उपभोक्ताओं तक तकनीक की पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। जिससे अब छोटे शहरों, गांवों या कस्बों में रह रहे उपभोक्ताओं तक पहुंचेंगे।