'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज सोढ़ी का रोल प्ले करने वालीं जेनिफर मिस्त्री ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें देख फैन्स हैरान हैं। वो उन्हें मदरहुड की बधाइयां दे रहे हैं।
सबको लग रहा है कि जेनिफर मिस्त्री प्रेगनेंट हैं, जबकि उनकी ये तस्वीरें साल 2013 की हैं। उस वक्त जेनिफर मिस्त्री पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं। उसी दौरान जेनिफर ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से ब्रेक लिया था। 2013 में ब्रेक लेने के बाद जेनिफर ने फिर 2016 में शो में वापसी की थी और अब वह वही रोल निभा रही हैं जो ब्रेक पर जाने से पहले निभा रही थीं।
जेनिफर मिस्त्री ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और 2013 का वह किस्सा याद किया है जब वह प्रेगनेंट थीं और बेबी बंप में फोटो क्लिक करवाए थे।
तस्वीरें शेयर कर जेनिफर मिस्त्री ने लिखा, 'इन तस्वीरों को देख मुझे 2013 के उन दिनों की याद आ गई जब मैं प्रेगनेंट थी। जब मैं प्रेगनेंट थी तब मैंने कभी ये तस्वीरें शेयर नहीं कीं, इसलिए अब शेयर कर रही हूं। मैं सोच भी नहीं सकती कि मैंने कैसे वजन और वह मोटापा कम किया था।'
जेनिफर के करियर की बात करें तो टीवी के अलावा उन्होंने बॉलिवुड में भी काम किया। वह 'हल्ला बोल', 'लक बाय चांस' और अक्षय कुमार स्टारर 'एयरलिफ्ट' में भी नजर आईं।