मिशन ग्रामोदय: 10 हजार से ज्यादा विकास कार्यों का लोकार्पण, CM ने सवा लाख परिवारों को कराया गृह प्रवेश
भोपाल
मिशन ग्रामोदय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सवा लाख परिवारों को गृह प्रवेश कराकर प्रधानमंत्री आवास की सौगात दी। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। मिशन ग्रामोदय का मुख्य कार्यक्रम धार जिला मुख्यालय पर उदय रंजन क्लब परिसर में हुआ।
हितग्राहियों को सौंपे गए आवासों की लागत 1562 करोड़ रुपए है। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के साढ़े 10 हजार से अधिक सामुदायिक निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी हुआ। इनमें 6 हजार सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 2 हजार खेल मैदान, 2 हजार शांति धाम और 634 पंचायत भवन शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाख हितग्राहियों को 2 हजार करोड़ राशि की विमुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू की गई। प्रधानमंत्री आवास के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं में निर्मित 10634 अन्य सामुदायिक निर्माण कार्य जैसे स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 180 करोड़ रुपए की लागत के 6 हजार सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 86.96 करोड़ रुपए की लागत के 634 पंचायत भवन, मनरेगा में निर्मित 2 हजार खेल मैदान तथा 2 हजार शांतिधामों का लोकार्पण भी इस कार्यक्रम में किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि शिवराज सरकार ने 22.82 लाख आवास बनाने का काम अपने पुराने और वर्तमान कार्यकाल में किया है। कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में इसकी गति धीमी हो गई थी। प्रदेश के लिए 26.28 लाख आवास आवंटन का लक्ष्य था जो नाथ सरकार के समय में कमजोर हो गया था। अब फिर एमपी में रफ्तार पकड़ी है।
सीएम शिवराज गरीबों के लिए काम करने को सदैव तत्पर रहते हैं। पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ कहते थे, पैसा नहीं, पैसा नहीं है लेकिन जब शिवराज सिंह चौहान सीएम बने तो स्थिति बदल गई। सिसोदिया ने कहा कि जहां चाह है वहां राह है। पत्थर से पानी निकालने का काम सीएम चौहान ने किया है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना गरीबों के लिए वरदान बनी है। प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएम शिवराज चौहान विकास कार्यों पर जोर दिया है और उसे वे आकार भी दे रहे हैं।