भोपालमध्य प्रदेश

मिशन कार्य में भूमिका निर्धारित है, सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित करें

Spread the love

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि ग्रामीण आबादी को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल की व्यवस्था उनके घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से शीघ्र करवायी जा सके। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारी पूरी लगन और तीव्रगति से अपने कार्मों को अंजाम दें तो हम लक्ष्य को पाने में अवश्य सफल होंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने आज जल भवन के सभागार में भोपाल-नर्मदापुरा मण्डल क्षेत्र में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने बैठक में उपस्थित दोनों मण्डल के अधीक्षक यंत्री, कार्यपालन यंत्री, उप यंत्री तथा सहायक यंत्री से वन-टू-वन चर्चा करते हुए कहा कि अब पीएचई एक बड़े बजट और बड़ी जिम्मेदारियों वाला विभाग है। प्रदेश की ग्रामीण आबादी की जो अपेक्षायें हैं उन पर खरा उतरने के लिए हमें अधिक परिश्रम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकारी गाइडलाइन और जिम्मेदारी के साथ किए गये कार्य में शिकायत के अवसर नहीं रहते हैं। मिशन के कार्य में सभी अधिकारियों की भूमिका निर्धारित है केवल सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।

राज्यमंत्री यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन में किया जाने बाला कार्य लम्बे समय तक आमजन के उपयोग में आयेगा। सभी अधिकारी मिशन की गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्य की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। राज्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश में मिशन के तहत हो रहे कार्यों कानिरीक्षण मेरे एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरन्तर किया जाता रहेगा। राज्यमंत्री यादव ने कहा कि कोविड 19 ने कार्य को बहुत प्रभावित किया है लेकिन अब दुगनी गति से कार्य करने से समय की भरपाई की जा सकेगी।

भोपाल-नर्मदापुरम मण्डल के अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन ने आठों जिलों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। भोपाल तथा नर्मदापुरम मण्डल के 766 ग्रामों में शतप्रतिशत नल कनेक्शन से पानी उपलब्ध करवाया जा चुका है। शेष ग्रामों की नल से जल की योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं।

समीक्षा बैठक में जल निगम के प्रबंध संचालक तेजस्वी नायक ने निगम द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पूर्ण किए गये तथा प्रगतिरत कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। नायक ने बताया कि जल निगम केरवा तथा हलाली परियोजनाओं की भी तैयारी कर रहा है जिनमें करीब 90 ग्रामों को शामिल किया जायेगा।

बैठक में प्रमुख अभियंता के.के.सोनगरिया प्रमुख अभियंता (सलाहकार) सी.एस.संकुले जल निगम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मालवीय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close