देश
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए
नई दिल्ली
देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के लिए अलग-अलग राज्यों में वैक्सीन का वितरण शुरू हो गया है। वहीं, पिछले 6 महीनों के भीतर कोरोना वायरस के मामलों में सबसे बड़ी गिरावट भी रिकॉर्ड की गई है। मंगलवार को अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के कुल 12584 नए मामले सामने आए और 167 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 1,04,79,179 हो गए हैं। हालांकि 1,01,11,294 मरीजों के ठीक होने के बाद देश में फिलहाल एक्टिव केस 2,16,558 ही बचे हैं। पढ़िए कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट। मिजोरम में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 4 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,303 है जिसमें 94 सक्रिय मामले हैं।