इंदौरमध्य प्रदेश

महिला पुलिसकर्मी का महिला को पीटते वीडियो हुआ वायरल

Spread the love

नीमच
 जिले में एक महिला पुलिसकर्मी का मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला पुलिसकर्मी भादवामाता दर्शन करने आई रतलाम की एक महिला के साथ मारपीट करती नज़र आ रही हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा हैं कि नीमच सिटी थाने पर पदस्थ एक महिला हेडकांस्टेबल रतलाम से आई महिला की चोटी पकड़कर खींच रही है । महिला को थप्पड़ मारे जा रहे हैं व धक्का देकर पुलिस वाहन में धकेला जा रहा था। महिला प्रधान आरक्षक का नाम संगीता चौहान बताया गया है।

दरअसल रतलाम जिले के गांव मौरिया से भादवामाता दर्शन करने एक परिवार के कुछ लोग आए थे। उनके साथ नीमच सिटी थाना पुलिस की डायल 100 की महिला पुलिसकर्मी ने मारपीट की है। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा हैं। जानकारी अनुसार तीन दिन पहले रतलाम जिले के मोरिया गांव से भूलीबाई, दो बेटी, बेटे व पति के साथ भादवामाता दर्शन करने आईं थी। मंदिर के बाहर उनके परिचित मिल गए। सभी होटल पर बैठकर चाय पी रहे थे। तभी सिटी थाने की डायल 100 पहुंची और मारपीट शुरू कर दी।

रतलाम से आई भूलीबाई के अनुसार कुछ दिन पूर्व रतलाम से एक युवती गुम हो गई थी । भूलीबाई ने बताया कि युवती मिल गई हैं और दोनों परिवार के बीच समझौता हो गया हैं। हमारे साथ बेवज़ह मारपीट की गई है महिला ने बताया कि डायल 100 पर पदस्थ महिलाकर्मी तथा ड्राइवर पर सख्त करवाई हो।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close