ग्वालियरमध्य प्रदेश

महिलाओं को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता – केंद्रीय मंत्री तोमर

Spread the love

मुरैना
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में महिला सुरक्षा एवं उनके सम्मान पर विशेष जोर देते हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लेकर राजनीतिक प्रतिनिधित्व के मामले में महिलाओं को अधिकाधिक अवसर दिये गये है। उन्होंने कहा कि देश के व्यापारी जगत द्वारा महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालना नारी सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम है।      

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने यह बात हाल ही में आयोजित कान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया  ट्रेडर्स, मध्यप्रदेश (कैट) के ’महिला  सुरक्षा-महिला सम्मान अभियान‘ के राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। राजमाता कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने वर्चुअल संबोधित किया।  

मंत्री श्री तोमर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का स्थान सदैव सर्वोच्च रहा है। एक महिला मां, बेटी, पत्नी और बहन की भूमिकायें निभाती है। इन चारों भूमिकाओं का महत्व है। सृष्टि की निरंतरता महिला शक्ति की वजह से ही है। उन्होंने कहा कि आज देश में 78 महिला सांसद और अब तक की सर्वाधिक संख्या में केन्द्रीय मंत्री भी हैं। इससे जाहिर है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की सरकार महिलाओं को उनकी क्षमताओं के प्रदर्शन एवं विकास के लिये अधिकाधिक अवसर उपलब्ध करा रही है। देश की बेटियां किसी से कम नहीं है, यह हाल ही में ओलंपिक खेलों में भी साबित हुआ है। उन्होंने कैट द्वारा प्रारंभ अभियान की सराहना करते हुए व्यापारी वर्ग से आह्वान किया कि वे महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाऐं।

केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने व्यापारियों द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों के  संरक्षक की भूमिका निभाने का स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। उन्होंने व्यापारी वर्ग से आग्रह किसा कि वे स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर बाजारों में स्ट्रीट लाइट व दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं तथा टॉयलेट बनवाने एवं अपने कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन का कार्य भी तत्परता से करें। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खण्डेलवाल ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि देश के 800 शहरों में गत दिवस इस असियान की शुरूआत हुई है। उन्होंने कैट की मध्यप्रदेश इकाई की सराहना करते हुए कहा कि दुकानदार के लिये ग्राहक देवता समान होता है, महिलायें  हमारे लिये सिर्फ उपभोक्ता नहीं बल्कि पूज्यनीय हैं। प्रधानमंत्री जी ने लाल किले से भाषण में नारी सशक्तिकरण पर खास जोर दिया है।

कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन ने बताया कि गत माह श्रीमती स्मृति ईरानी की उपस्थिति में हुई कैट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में तय किया गया था कि हम देश के प्रत्येक बाजारों में दुकानदारों को महिलाओं, बच्चियों का अभिभावक बनायेंगे। इस प्रस्ताव को देश के सभी व्यापारी बंधुओं ने स्वीकारा। आज राज्य स्तर पर 52 जिलों में कैट द्वारा अभियान शुरू किया गया है, जिसके नतीजे शीघ्र  परिलक्षित होंगे, बाजारों में वूमेनफ्रेंडली माहौल बनेगा और माता-बहनों के व्यापारी सबसे बडे़ संरक्षक बनेंगे।    

कैट के प्रदेश महामंत्री श्री मुकेश अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया। अभियान के राज्य संयोजक श्री तेजकुलपाल सिंह पाली ने वर्चुअल संबोधित किया। कार्यक्रम संयोजक कैट के प्रदेश सचिव श्री राजू कुकरेजा ने आभार माना। समारोह में राजमाता कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता श्री दीपक हरि रानाडे, कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल, श्रीमती अलका श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश  कोषाध्यक्ष श्री मनोज चैरसिया, जिलाध्यक्ष श्री रवि गुप्ता, महामंत्री श्री मुकेश जैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती कविता जैन, श्री राकेश सिंह राठौर, श्री मुकेश अग्रवाल मुरार, कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. अखिलेश सिंह एवं श्री सुधीर सिंह भदौरिया  आदि उपस्थित थे।   

समारोह में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर के विभिन्न बाजार एसोसिएशनों के उन पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों को सम्मानित किया, जिन्होंने महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिये संकल्प-पत्र भरकर दिये हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close