ममता बनर्जी ने प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी, बोलीं- BJP को राजनीतिक रूप से यहीं दफन करना है
कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। दूसरे चरण के तहत बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम के लिए भी वोटिंग होगी। ऐसे में ममता बनर्जी ने प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी है। ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नंदीग्राम के सोना चूरा में प्रचार किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी को बंगाल के अंदर राजनीतिक रूप से दफन करना है और नंदीग्राम से बाहर करना है।
नंदीग्राम मेरा घर है- ममता बनर्जी ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैंने अगर नंदीग्राम में आने का फैसला किया है तो मैं नंदीग्राम को कभी नहीं छोड़ूंगी, नंदीग्राम मेरा घर है, मैं चाहती तो कहीं और से भी चुनाव लड़ सकती थी, लेकिन इस जगह की माताओं और बहनों को सम्मान देने के लिए मैंने नंदीग्राम को चुना है। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि नंदीग्राम आंदोलन को मैं सलाम करती हूं और यही वजह है कि मैंने सिंगूर को छोड़कर इस सीट को चुना। ममता ने दिया नारा, 'कूल-कूल तृणमूल' रोड शो के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि कल नंदीग्राम में मतदान होगा, वोटिंग के दौरान बहुत शांति से अपना वोट डालें।
वोट डालने से पहले ध्यान रखें कि 'कूल कूल तृणमूल, ठंडा ठंडा कूल कूल, वोट पड़े जोड़ा फूल' नंदीग्राम में अमित शाह का होगा रोड शो आपको बता दें कि नंदीग्राम में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। बुधवार को नंदीग्राम समेत 30 विधानसभा सीटों के लिए दूसरा चरण की वोटिंग होगी। नंदीग्राम सीट पर एक तरफ ममता बनर्जी चुनाव प्रचार कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ सुवेंदु अधिकारी की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह चुनावी मैदान में हैं। अमित शाह का भी नंदीग्राम में रोड शो होना है। अमित शाह के अलावा नंदीग्राम में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कई दिनों से रूके हुए हैं।