छत्तीसगढ़
मदिरा दुकानों में आहाता प्रारंभ करने कोई निविदा नहीं हुआ है जारी
रायपुर
वर्तमान में राज्य के मदिरा दुकानों में आहाता सुविधा हेतु निगम द्वारा कोई निविदा जारी नहीं की गई है एवं आहाता प्रारंभ किए जाने बावत प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है। ततसंबंध में आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर से मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि मदिरा दुकानों में आहाता प्रारंभ किए जाने की खबर का प्रकाशन कतिपय समाचार पत्रों में हुआ था जिसका छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कापोर्रेशन लिमिटेड खंडन करता है।