मजदूर फिर लौटने लगे हैं गांव की ओर
रायपुर
कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर तेजी से पांव पसार रहा है। महाराष्ट्र मध्यप्रदेश गुजरात उड़ीसा से लेकर अन्य राज्यों में खाने कमाने के लिए गए मजदूर अब फिर से गांव की ओर लौटने लगे हैं। टे्रन व बस के अलावा जो भी माध्यम मिल रहे हैं सभी से वापसी कर रहे हैं यदि गांव तक पहुंचने साधन नहीं मिल रहे हैं तो जिला मुख्यालय से पैदल भी कूच करने लगे हैं। जैसे भी अपने घर तक पहुंच जाना है। हालांकि शासन ने ऐसे सभी प्रवासियों के लिए गांव में ही क्वारांटाइन सेंटर व पूरी जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही गांव में प्रवेश दे रहे हैं।
लंबे लॉकडाउन की आशंका से शहरों से अपने गांवों की ओर पलायन कर रहे हैं। जो दूसरे प्रदेशों के रहने वाले हैं, वो अपने राज्यों में लौट रहे हैं। इनमें राजनांदगांव, दुर्ग और रायपुर में मजदूरी करने वालों की तादाद ज्यादा है। दूसरे राज्यों में काम करने गए छत्तीसगढ़ के मजदूरों की वापसी भी तेजी से हो रही है। दिल्ली, सूरत, मुंबई, अहमदाबाद की ओर से आ रही ट्रेनों में काफी भीड़ है।
इधर रायपुर से मुंबई, भुवनेश्वर, हावड़ा पुरी, सूरत, तिरुनेल्वेली, विशाखापट्टनम और दिल्ली रूट पर आने-जाने वाली 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें अब जून के अंत तक चलेंगी। पहले इन गाडिय़ों को केवल अप्रैल तक चलाने का निर्णय हुआ था। अधिकारियों ने बताया, यात्रियों की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन दो महीने और बढ़ाने का फैसला हुआ है।