मई के मध्य में कोरोना का पीक: सुनामी से निपटने को क्या है तैयारी? : दिल्ली HC
नई दिल्ली
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है। दिल्ली में कोरोना महामारी के वर्तमान हालातों पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने शनिवार को आईआईटी की उस स्टडी का जिक्र किया, जिसमें मई के मध्य में दूसरी लहर का पीक आने की बात कही गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने दूसरी लहर को सुनामी बताते हुए कहा कि एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी खराब स्थिति आनी बाकी है, क्योंकि पीक मिड मई तक आ सकता है। जस्टस विपिन सांघी और रेखा पल्ली की बेंच ने केंद्र और दिल्ली सरकार से मई के मध्य तक आने वाले संभावित पीक को लेकर की गईं तैयारियों के बारे में पूछा।
'आईआईटी रिपोर्ट के अनुसार, मिड मई तक आएगा पीक'
हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा, ''एक अन्य पहलू भी है, जोकि कागजों पर है। आईआईटी की रिपोर्ट के अनुसार, मिड मई तक पीक आएगा। यह एक सुनामी है। हम कैसे क्षमता का निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं? हम मिड मई में इससे निपटने के लिए कैसे तैयारी कर रहे हैं?'' हाई कोर्ट ने आगे कहा कि अनुमान क्या हैं, हम जानते हैं कि इस बीमारी में मृत्यु दर कम है … अंतत: कुछ लोगों की मृत्यु हो जाएगी। यह अच्छा नहीं है कि जो लोग बचाए जा सकते हैं, हम उन्हें भी खो रहे हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि जिन लोगों को बचाया जा सकता है, उन्हें बचाया जाए। कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार, दोनों से कहा है कि वे रिसोर्सेज जैसे- बेड्स, दवाएं, डॉक्टर्स आदि के बारे में देखें क्योंकि एक्सपर्ट्स का दावा है कि वर्तमान लहर का पीक अभी आना बाकी है।
'बेड्स को बढ़ाने, ऑक्सीजन की सप्लाई पर हो रहा काम'
केंद्र की ओर से पेश हो रहे सॉलिसिर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि केंद्र सरकार पहले से ही जरूरत की चीजों को लेकर चिंतित है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि बेड्स की संख्या बढ़ाए जाने के अलावा, 50 हजार मैट्रिक टन ऑक्सीजन को इम्पोर्ट करने का फैसला लिया गया है। साथ ही ऑक्सीजन का प्रोडक्शन भी बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर पिछले कुछ दिनों से अस्पताल लगातार याचिका दायर कर रहे हैं। महाराजा अग्रसेन अस्पताल और बत्रा अस्पताल, सरोज और जयपुर गोल्डन अस्पताल ने अर्जी लगाते हुए ऑक्सीजन की सप्लाई की मांग की है।