भोपालमध्य प्रदेश

मंत्री सिलावट ने होम आइसोलेटेड मरीजों से वीडियो कॉलिंग पर की चर्चा

Spread the love

भोपाल
जल संसाधन एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा प्रतिदिन व्यक्तिगत रूप से उक्त सेंटर पर की जा रहे कार्य की समीक्षा की जा रही है। इसी तारतम्य मे मंत्री सिलावट ने रविवार को कोरोना कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर पहुँचकर 25 होम आइसोलेटेड मरीजों से वीडियो कॉलिंग पर चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री सिलावट ने मरीजों का मनोबल बढ़ाते हुए इस महामारी से लड़ने के लिए संबल दिया। चर्चा के दौरान जिन मरीजों की स्वास्थ्य स्तिथि स्थिर नहीं पाई गई, उन्हें तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु डॉक्टर्स की टीम को निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने यहाँ पर काम करने वाले वॉलेंटियर्स के हालचाल भी जाने और उनके कार्य की सराहना की।  

कम लक्षण वाले मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं, इनकी सतत निगरानी के लिए प्रशासन द्वारा एसजीएसआइटीएस कॉलेज में कोरोना कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है।

मंत्री सिलावट ने बताया की 40 डॉक्टर्स एवं 86 ऑपरेटर्स की टीम द्वारा 24X7 कोरोना कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है। वर्तमान मे होम आइसोलेशन में कुल 3  हज़ार 870 मरीज उपचाररत है। होम आइसोलेटेड मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है तथा टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीज को चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। गत दिवस होम आईसोलेशन में रहकर 431 मरीज स्वस्थ हुये हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close