मंत्री सारंग ने तांडव को बैन करने लिखी जावड़ेकर को चिट्ठी
भोपाल
अभिनेता सैफ अली खान की मुख्य भुमिका वाली वेब सीरीज तांडव को लेकर मध्य प्रदेश में भी हलचल मची हुई है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर इस पर बैन लगाने की मांग की है। सारंग ने Amazon को भी चिट्ठी लिखकर तांडव को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है। सारंग ने चेतावनी दी है कि इस वेब सीरीज को नहीं हटाया गया तो अमेजन का बहिष्कार किया जाएगा।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि हमेशा से ही हिंदू देवी देवताओं को लेकर मज़ाक़ उड़ाया जाता है, उन्हें अपमानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रोक लगाने की अपील की है। उन्होंने Amazon को भी चिट्ठी लिखकर इसे हटाने की मांग की है। सारंग ने कहा है कि अगर इसे हटाया नहीं गया तो amazon का भी बहिष्कार किया जाएगा और वे इसके लिए जन जागरण अभियान चलाएंगे।
बता दें कि पॉलीटिकल ड्रामा सीरीज ‘तांडव’ अमेजन प्राइम पर रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गई है। इस पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वेब सीरीज का जमकर विरोध कर रहे हैं। सीरीज के पहले एपिसोड में ऐक्टर जीशान अयूब भगवान शिव के वेश में दिखाई दे रहे हैं। 'तांडव' के इसी सीन को लेकर लोग सोशल मीडिया पर आपत्ति जता रहे हैं।