भोपालमध्य प्रदेश
मंत्री देवड़ा और डंग ने मंदसौर में किया वैक्सीनेशन महा-अभियान का शुभारंभ
भोपाल
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मंदसौर जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन महा-अभियान का शुभारंभ किया। देवड़ा ने कहा कि रोज सुबह योग करें और शरीर को सशक्त बनायें। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में यह सिद्ध हुआ है कि योगाभ्यासियों को कोरोना प्रभावी क्षति नहीं पहुँचा पाया है। इस महा-अभियान में अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवायें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि टीकाकरण के इस महा-अभियान में भाग लेकर स्वयं और परिवार को कोरोना से सुरक्षित करें। मंदसौर जिले में आज 33 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी मौजूद थे।