ग्वालियरमध्य प्रदेश

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोविड वार्ड एवं कोविड केयर सेंटर पहुँचकर मरीजों की कुशल क्षेम पूछी

Spread the love

दतिया
 गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिला चिकित्सालय पहुँचकर कोविड वार्ड और रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट में बनाये गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से कुशल क्षेम जानी। डॉ. मिश्रा कोविड गाइडलाइंस एवं प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पीपीई किट पहन मरीजों से मिले।

डॉ. मिश्रा ने मरीजो से चर्चा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि आप सभी हिम्मत रखें शीघ्र ही ठीक होकर घर लौट जायेंगे। चिकित्सक एवं नर्सेस पूरी मेहनत एवं लगन से सेवायें दे रहे हैं।

 डॉ. मिश्रा ने  रावतपुपरा सरकार इंस्टीट्यूट में बनाये गए कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) का अवलोकन कर भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनका भी हाल चाल जाना। डॉ. मिश्रा ने सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों का बेहतर तरीके से देखभाल कर उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि सभी शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। उन्होंने चिकित्सकों और सभी पैरामेडिकल स्टाफ की भी पूर्ण मुस्तैदी से कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रशंसा करते हुए हौसला बढ़ाया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close