भोपालमध्य प्रदेश
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोरोना वैक्सीनेशन कराने वालों से की चर्चा
भोपाल
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को जिला चिकित्सालय दतिया में कोरोना वैक्सीनेशन कराने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध प्रारंभ हुए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को हमे सफल बनाना है। डॉ. मिश्रा ने जिला चिकित्सालय में कोरोना का टीका लगवाने वाले कोरोना योद्धा डॉटा एन्ट्री आपरेटर शिव कुमार दुबे से चर्चा भी की। उन्होंने जिला चिकित्सालय में सफाई कर्मी से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों के कोरोना का वैक्सीनेशन कराने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, सुरेन्द्र बुधौलिया एवं अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।