मंत्री के खेत में जा रहा नल जल योजना का पानी वहीँ एक महीने से गांववालो को नहीं मिला पानी
सागर
नल जल योजना के बाद भी पानी की समस्या से जूझ रहे पथरिया जाट के ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने नल जल योजना की मेन लाइन से अपने खेत में कनेक्शन ले लिया, इस वजह से गांव मे पिछले 15 दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप पड़ गई है, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने परिवहन मंत्री के खेत का कनेक्शन तो अलग करवा दिया, मगर अपनी ही पार्टी की सरकार के मंत्री का नाम लेने से बचते नजर आए.
दरअसल सागर शहर से लगे पथरिया जाट गांव में पानी की समस्या लंबे समय से चली आ रही है, दो वर्ष पहले यहां नल जल योजना के तहत डुगडुगी पहाड़ी पर लीकेज के पानी को इकट्ठा कर गांव में पानी की सप्लाई चालू की गई थी, करीब 15 दिन पहले गांव के नलों में पानी आना बंद हो गया था, जब ग्रामीणों ने पता लगाया, तो पता चला कि गांव के नजदीक परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत की जमीन है.
उनके कर्मचारियों ने नल जल योजना की पाइप लाइन को तोड़कर पानी से खेत में सिंचाई शुरू कर दी है, इसी वजह से गांव में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है, ग्रामीण पानी के लिए परेशान हो गए, आज उनके सब्र का बांध टूट गया और गांव के तिराहे पर धरने पर बैठ गए.
आंदोलनरत ग्रामीणों का कहना है कि मंत्री गोविंद राजपूत ने नल जल योजना के जरिए गांव में पहुंचने वाला पानी को बंद करा दिया है, ग्रमीणों का कहना है कि गांव में नल जल योजना के तहत कनेक्शन लिया था कि पानी की समस्या नहीं होगी, लेकिन मंत्री की वजह से नलों में पानी आना बंद हो गया.
आंदोलन की जानकारी मिलते ही, विधायक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समस्या जानने के बाद नल जल योजना के पाइप लाइन का निरीक्षण किया, जहां पाइप लाइन कटी मिली, लेकिन विधायक मीडिया के सामने टालमटोल करते नजर आए.