भोपालमध्य प्रदेश

मंत्रीगण करेंगे कोरोना व्यवस्थाओं का अनुश्रवण और पर्यवेक्षण

Spread the love

भोपाल

राज्य शासन ने प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के उद्देश्य से की गई व्यवस्थाओं के अनुश्रवण और पर्यवेक्षण के लिये मंत्रिपरिषद के सदस्यों को जिलों का प्रभार सौंपा है। लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव को सागर-नरसिंहपुर, जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट को इंदौर, वन मंत्री विजय शाह को खंडवा-बुरहानपुर, वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा को मंदसौर-रतलाम जिले का प्रभार सौंपा गया है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह को अनूपपुर-शहडोल-सीधी, खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को शिवपुरी-दतिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को दमोह, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुमीना सिंह को उमरिया-मंडला-डिंडौरी, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल को हरदा-होशंगाबाद-बैतूल, खनिज साधन, श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह को पन्ना, कटनी और छतरपुर जिले का प्रभार दिया गया है।

चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग भोपाल-सीहोर, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन-विदिशा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया गुना-राजगढ़, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर, पशुपालन सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल बड़वानी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा नीमच, पर्यटन संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री सुउषा ठाकुर देवास, सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया जबलपुर-छिंदवाड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव को उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री होंगे।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग को खरगौन-झाबुआ, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को धार-अलीराजपुर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह को मुरैना-श्योपुर, स्कूल शिक्षा, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार को शाजापुर-आगर-मालवा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल को रीवा-सतना-सिंगरौली, आयुष, जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे को बालाघाट-सिवनी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव को अशोकनगर, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड को निवाडी-टीकमगढ़ और नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया को भिंड जिले का प्रभार दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close