बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर मुंबई लौटने के बाद अपनी फिल्मों में बिजी हो गई हैं। पिछले साल उन्होंने अपनी फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग पूरी की थी और इस साल उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल में कंगना 'धाकड़' की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल में पहुंची हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यहां कंगना को विरोध-प्रदर्शन का भी सामना करना पड़ा है।
कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एक पॉलिटिकल यूथ ग्रुप ने कंगना का विरोध करते हुए उन्हें वापस जाने की मांग की थी। हालांकि इस विरोध-प्रदर्शन के बावजूद कंगना ने अपनी फिल्म की शूटिंग में लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर कंगना के साथ कुछ ऐक्शन सीन फिल्माए जाएंगे।
मध्य प्रदेश में फिल्म की शूटिंग के एक्सपीरियंस पर कंगना ने कहा, 'यह मेरी तीसरी फिल्म है जिसकी मध्य प्रदेश में शूटिंग हो रही है। इससे पहले मैं यहां पर 'पंगा' और 'मणिकर्णिका' की शूटिंग कर चुकी हूं।' कंगना ने मध्य प्रदेश पहुंचने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी और कहा था कि उनसे मिलना ऐसा लगता है जैसे किसी परिवार के सदस्य से मिल रहे हों। कंगना ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 'धाकड़' को टैक्स फ्री भी कर सकते हैं।