भोपालमध्य प्रदेश
भोज विवि UG-PG में लेगा ओपन बुक एग्जाम
भोपाल
भोज मुक्त विश्वविद्यालय यूजी-पीजी की समस्त परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से लेगा। उच्च शिक्षा विभाग के आदेश आने के पहले रजिस्ट एलएस सोलंकी ने करीब एक लाख विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराने के आदेश जारी किए थे, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है। रजिस्ट्रार सोलंकी दोबारा से बैठक कर परीक्षा संबंधी आदेश-निर्देश जारी करेेंगे। इस दौरान यूजी के साथ पीजी परीक्षाओं के कार्यक्रम भी जारी किए जाएंगे। यहां तक परीक्षाएं कराने के बाद कापियों का संग्रहण और उनके मूल्यांकन की व्यवस्था भी की जाएगी।