बॉलीवुडमनोरंजन

भूषण कुमार से बेहद नाराज नजर आए सोनू निगम

Spread the love

 

 
नई दिल्ली 

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में गुटबाजी और नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. सुशांत के निधन के बाद मशहूर सिंगर सोनू निगम ने अपनी एक वीडियो में कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी माफिया मौजूद हैं और जिस तरह से यंग सिंगर्स पर दबाव होता है, ऐसे में इस इंडस्ट्री से भी किसी म्यूजिक कंपोजर, गीतकार या सिंगर के सुसाइड जैसी खबरें आ सकती हैं. सोनू निगम के इस बयान के बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी और उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर भी निशाना साधा है.

सोनू निगम ने अपने लेटेस्ट वीडियो में कहा, 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते. मैंने क‍िसी का नाम नहीं ल‍िया और बड़े प्‍यार से कहा था कि आप लोग नए लोगों के साथ में प्‍यार से रहें. सुसाइड हो जाने के बाद में रोने से अच्‍छा है कि माहौल को पहले सुधार लिया जाए. लेकिन माफिया हैं, वो तो माफिया की चाल ही चलेगा. उसको तो आदत है. तो उन्‍होंने 6 महान लोगों को बोला है कि वो मेरे ख‍िलाफ इंटरव्‍यू दें. मैंने किसी का नाम नहीं ल‍िया था लेकिन मेरा नाम ल‍िया जा रहा है.'

सोनू ने आगे कहा कि 'इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो मेरे काफी नजदीकी हैं और पिछले कई सालों से मुझसे यही बात करते आ रहे हैं. लेकिन अब उन्‍हें कुछ अलग बोलना पड़ रहा है. उनमे से एक का सगा भाई है ज‍िसने डेढ़ साल पहले ट्व‍िटर पर लिखा था कि अगर म्यूजिक इंडस्ट्री में एकता होती तो सीन कुछ और ही होता क्योंकि देश का हर म्यूजिशियन प्रताड़ित है क्योंकि उन्हें वो नहीं करने दिया जा रहा है जो वे करना चाहते हैं. ये उसकी भाषा है. आज से कुछ समय पहले की. दरअसल यही पर इंसान मार खा जाता है क्योंकि झूठा आदमी झूठीं चालें चलता है.'

सोनू ने इसके बाद भूषण कुमार के बारे में बात करते हुए कहा कि 'भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम मुझे लेना ही पड़ेगा और अब तू 'तू' के ही लायक है. तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया है. समझा. तू भूल गया वो टाइम जब तू मेरे घर पर आकर 'भाई मेरी एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, स्‍मिता ठाकरे से मिलवा दो, भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो, भाई अबू सलेम से बचा लो, याद है न? अबू सलेम से बचा लो, भाई अबू सलेम गाली दे रहा है. याद है ना ये सब चीजें या नहीं? मैं तुझे कह रहा हूं अब तू मेरे मुंह मत लगना बस.'

सोनू ने आगे कहा, 'मरीना कंवर याद है न, मरीना कंवर? वो क्‍यों बोली और क्यों बैकआउट हुई? ये मुझे नहीं पता, मीडिया को पता है. माफिया इस तरह फंक्शन करता है. उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है. अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो उसका वीडियो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दूंगा और बहुत धूमधाम से डालूंगा. मेरे मुंह मत लगना बस अब.'
 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close