भूपेश बघेल सरकार ने बड़ी घोषणा का किया एलान- दूसरी लड़की होने पर महिलाओं को 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद
रायपुर
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने महिलाओं के हित में और नवजात बच्चियों के पालन-पोषण के लिए एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, सरकार ने राज्य के अंदर किसी महिला को दूसरी लड़की होने पर 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने ये फैसला कौशल्या मातृत्व योजना के तहत लिया है। इस योजना पर होने वाला पूरा खर्च राज्य सरकार ही वहन करेगी। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के लिए बजट 2021-22 में भी प्रावधान रखा है। इस योजना के तहत महिलाओं को गर्भावस्था के बाद स्वयं और बच्चे के पोषण और देखभाल में सहायता होगी और कन्या भ्रूण हत्या में कमी आएगी।
राज्य के अंदर पहले ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित केंद्रीय मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती और धात्री महिलाओं के पोषण सुधार और उनकी मजदूरी की पूरक प्रतिपूर्ति के लिए पहली जीवित सन्तान के लिए तीन किश्तों में 5 हजार रुपए की राशि दी जाती है।