टोक्यो
टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल को बड़ी सफलता मिली है। भाविना ने महिलाओं के टेबल टेनिस के क्लास फोर इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है और इसी के साथ ऐसा करने वाली भाविना देश की पहली महिला बन गई है। भाविना की सफलता ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। भाविना ने सर्बिया की बोरिस्लावा रैंकोविक को 3-0 से हराया। इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भाविना पटेल देश के लिए मेडल जीतने के करीब पहुंच गई है। इन खेलों में भाविना का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह मेडल जीत सकती हैं।
इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में राउंड ऑफ 16 के मैच में ब्राजील की ओलिविएरा को हराया था। भाविना पटेल ने ये मैच तीसरे गेम में ही जीत लिया। भाविना ने पहला गेम 12-10 से, दूसरा गेम 13-11 से और तीसरे गेम में 11-6 जीता।
भाविना की ये जीत भारत के लिए इसलिए बड़ी
भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में टेबल टेनिस में नया इतिहास लिख दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत की कोई पैडलर पैरालंपिक के टेबल टेनिस में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा है। भाविना पटेल ने ये कमाल ब्राजीलियन पैडलर को हराते हुए किया है। क्वार्टर फाइनल में भाविना का मुकाबला अब वर्ल्ड नंबर 2 पैडलर से है और उन्होंने कहा है कि अब वह अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन देंगी।