भारत सरकार के सचिव ने साइकल से देखा इंदौर, कहा- सफाई पर आश्चर्य है, हजारों घर जीरो वेस्ट
इंदौर
इंदौर की सफाई व्यवस्था देख शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा काफी प्रभावित हुए. उन्होंने सफाई व्यवस्था को न केवल बड़ी बारीकी से देखा, बल्कि लोगों से भी बात की. मिश्रा शहर को देखने सुबह 6 बजे साइकल से निकले. उन्होंने बीआरटीएस पर 12 किमी साइकिलिंग की. पहले जीरो वेस्ट वार्ड 73 ने उन्हें काफी प्रभावित किया.
मिश्रा जब शहर देखने निकले तब उनके साथ संयुक्त सचिव भारत सरकार स्मार्ट सिटी कुणाल कुमार, अमृत अभिजात, मप्र नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव भी थे. मिश्रा सुबह 10 बजे सैफीनगर गार्डन में कॉलोनी के करीब 30 रहवासियों से मिले.
पूर्व पार्षद सादिक खान ने उन्हें खाद गिफ्ट की. ये खाद रहवासियों द्वारा बनाई गई थी. सादिक ने उन्हें बताया कि अब हमारे यहां रिश्तेदारों को खाद गिफ्ट में देने का ही चलन है. खाद की पैकिंग देख सचिव ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे त्योहार पर कोई मिठाई पैक करके देता है. रहवासी डॉ. फातिमा ने कहा यह खाद नहीं, हमारे लिए काला सोना है. रहवासियों ने गिलास, थाली, चम्मच का सेट दिया और बताया कि हम डिस्पोजेबल के उपयोग को खत्म करना चाहते हैं, इसके लिए अपील है कि जहां भी जाएं, यह सामान साथ रखें.
मिश्रा ने कहा मैं दिल्ली में मोतीबाग में रहता हूं, हमारी कॉलोनी जीरो वेस्ट है. अब सरकार नई सोसायटी या कॉलोनी जहां भी बना रही है, वहां जीरो वेस्ट किया जा रहा है. आश्चर्य है कि इंदौर ने एक नहीं पांच वार्ड जीरो वेस्ट कर दिए. कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा इसका श्रेय संस्था बेसिक्स के श्रीगोपाल जगताप को जाता है. जगताप ने बताया इंदौर में पहले 50-60 घरों को जीरो वेस्ट बनाया था, लेकिन आज की स्थिति में 60 हजार घरों को जीरो वेस्ट कर दिया है.