भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 62 हजार नए मामले, 312 लोगों की मौत
नई दिल्ली
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 62,714 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह कोविड़-19 के ताजा आंकड़े जारी किए। डेटा के अनुसार पिछले 24 घंटों में 312 लोगों की मौत हो गई जबकि 28,739 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए। वहीं, यदि कुल मामलों की बात करें तो भारत में कोरोना के अब तक 1 करोड़ 19 लाख 71 हजार 624 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस संक्रमण से अब तक 1 करोड़ 13 लाख 23 हजार 762 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा कोविड-19 की चपेट में आकर अब तक 1 लाख 61 हजार 552 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना के 4 लाख 86 हजार 310 मामले सक्रिय हैं।
गुजरात की सीमा में दाखिल होने के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य, जानिए कब से लागू होगा नियम भारत में तेजी से चलाए जा रहे कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के बावजूद कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि ने सरकार की पेशानी पर बल डाल दिया है। भारत में अब तक 6 करोड़ 2 लाख 69 हजार 782 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 45 वर्ष की आयु से अधिक के सभी नागरिकों को टीका लगाने का ऐलान किया है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों की लापरवाही और कोरोना वायरस को हल्के में लेने के कारण कोविड के केसों में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि लोग वैक्सीन को कोरोना की दवा समझ रहे हैं और इसे लगवाकर निश्चित होकर बिना किसी सुरक्षा के घूम रहे हैं, जबकि वैक्सीन कोई दवा नहीं है और न ही ऐसा किसी ने दावा किया है कि इसे लगवाकर कोरोना ठीक हो जाएगा। यह केवल आपके प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए लगाया जा रहा है ताकि कोरोना का आपके ऊपर कम असर हो।