नई दिल्ली
भारत में इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को यूएई शिफ्ट किया जाएगा। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने की। हालांकि अभी टूर्नामेंट का शेड्यूल तैयार नहीं हुआ है और इस पर अगले कुछ दिनों में फैसला लिया जाएगा। बेशक यह वर्ल्ड कप अब यूएई में हो रहा है, लेकिन भारत ही इसका मेजबान रहेगा। टूर्नामेंट के यूएई में होने पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा है कि वर्ल्ड कप में इस बार पाकिस्तान टीम को सबसे ज्यादा फायदा होगा। उन्होंने यहां इसका कारण भी बताया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, 'टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा फायदा पाकिस्तान को मिलेगा। हमने यूएई में करीब 9-10 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेली है। इससे परिस्थितियों को जानने के हिसाब से पाकिस्तान सबसे अनुभवी टीम है।' उन्होंने कहा कि, 'भारत और पाकिस्तान के ही खिलाड़ी नहीं, लेकिन अन्य देशों को भी टी-20 वर्ल्ड कप में फायदा पहुंच सकता है, क्योंकि इनमें से कई खिलाड़ी पीएसएल और आईपीएल का हिस्सा रहे हैं।'