नई दिल्ली
भारतीय महिला टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और वह इंग्लिश टीम के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में हिस्सा ले रही है। बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मिताली राज की अगुवाई में टीम ने इंग्लैंड को जबरदस्त टक्कर दी। भारत की महिला टीम के प्रदर्शन से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी काफी इंप्रेस नजर आए और उन्होंने इस टीम की जमकर तारीफ की। हालांकि, वॉन हर बार की तरह इस दफा भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और उन्होंने विराट कोहली की सेना पर तंज कसा।
माइकल वॉन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'इंडियन विमेंस टीम आज बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। अच्छा लगा देखकर कि कम से कम एक इंडियन टीम इंग्लिश कंडिशंस में खेल सकती है।' विराट कोहली की कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट के छठे दिन भारत की मैच में नाजुक हालत को देखते हुए वॉन ने टीम इंडिया के फैन्स को लेकर एक ट्वीट किया था, उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि कुछ ही घंटों में हजारों इंडियन क्रिकेट फैन्स को मुझसे माफी मांगनी पड़ेगी। मैंने प्रिडिक्ट किया था कि न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतेगा।'