भोपालमध्य प्रदेश
भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के दूसरी बार अध्यक्ष बने डॉ. उमेश शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई
भोपाल
भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के चुनाव में डॉ. उमेश चंद्र शर्मा दूसरी बाद अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को पहली बार हुए आॅनलाइन चुनाव में डॉ. शर्मा अध्यक्ष ओर डॉ. प्रदीप यादव उपाध्यक्ष चुना गया। इस चुनाव में सभी राज्यों के पशु चिकित्सकों ने आॅनलाइन मतदान किया। डॉ. शर्मा 2014 से 2017 तक इस काउंसिल के अध्यक्ष रह चुके हैं। वेटरनरी काउंसिल के निर्वाचन में कुल 26 सदस्यों का निर्वाचन किया गया। पहली बार इंडियन वेटरनरी काउंसिल के चुनाव में जम्मू कश्मीर के पशु चिकित्सकों ने हिस्सा लिया है।
डॉ. शर्मा और प्रदीप के निर्वाचित होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है।