नई दिल्ली
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के चलते ब्रिटेन के लिए हवाई यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंध को भारत सरकार ने हटाने का फैसला किया है। इसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर बैन को 31 जनवरी तक बढ़ाने की अपील की है। केजरीवाल ने कहा, ''केंद्र ने प्रतिबंध हटाने और ब्रिटेन की फ्लाइट्स शुरू करने का फैसला किया है। UK में कोरोना की अत्यंत गंभीर स्थिति को देखते हुए, मैंने 31 जनवरी तक प्रतिबंध को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है।''
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बड़ी मुश्किल से लोगों ने कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में लाया है। यूके की कोरोना स्थिति गंभीर है। अब, प्रतिबंध क्यों हटाएं और लोगों को जोखिम में क्यों डालें? बता दें कि कोरोना का नया स्ट्रेन सबसे पहले ब्रिटेन में आया था और यह अधिक संक्रामक है। भारत में इसके 73 मामले हैं। कोरोना का नया स्ट्रेन अधिक संक्रामक है।