बुंदेलखंड का चमत्कारी बागेश्वर धाम गड़ागंज बमीठा आध्यात्मिकता क्षेत्र में सबसे बड़ा स्थान बना – कर्मयोगी
छतरपुर
बुंदेलखंड की हृदय स्थली छतरपुर जिले के ग्राम गड़ा गंज बमीठा जो खजुराहो से 15 किलोमीटर दूर तथा छतरपुर से 35 किलोमीटर दूर है उपरोक्त स्थान पर परमपिता परमेश्वर की कृपा से पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से आने वाले पीड़ित परेशान रोगियों एवं भूत प्रेत से पीड़ित परिवारिक एवं आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों को परमपिता परमेश्वर भगवान श्री राम राजा सरकार के परम भक्त श्री हनुमान जी महाराज की कृपा से उनके काम सिद्ध हो रहे हैं मनोकामना पूर्ण होने पर यहां प्रति शनिवार और मंगलवार हजारों भक्तों की भीड़ इकट्ठी होती है श्री बागेश्वर धाम के दर्शन करने मात्र से ही लोगों की समस्या समाधान हो रही हैं l
धार्मिक स्थल की पावन पवित्र भूमि पर कथा व्यास आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा मानव कल्याण एवं क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि के लिए बागेश्वर धाम पर विशाल महायज्ञ हुआ अष्टोत्तर 108 श्रीमद् भागवत मूल पाठ की हुई पूर्णाहुति एवंविप्र भोज के साथ लगभग 200 ब्राम्हण करते रहे 7 दिन तक श्रीमद् भागवत कथा का मूल पाठ !छतरपुर जिले और क्षेत्र का ऐतिहासिक अनुष्ठान विश्व कल्याण हेतु एवं बागेश्वर धाम पर आने वाले समस्त भक्तों की मनोकामना पूर्ति हेतु महायज्ञ बागेश्वर धाम सरकार के परम सानिध्य में पूर्ण किया गया जिसमें लगभग 200 ब्राह्मणों की विदाई दी गई l
बागेश्वरबागेश्वर धाम की पावन पवित्र भूमि पर लगातार धर्मा वलियों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान विकास के कार्य कराए जा रहे हैं एवं प्रतिदिन गरीबों ब्राह्मणों कन्याओं के हजारों के भोजन होते हैं अन्नपूर्णा भंडारा चलता है भारत देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले भक्तगण मनोकामना पूर्ण होने पर इस क्षेत्र में स्वेच्छा से दान पुण्य कर रहे हैं यहां पर लगातार धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं भारत देश के विभिन्न महान संत महापुरुषों राजनेताओं का आना जाना लगा रहता है छतरपुर जिले के लिए यह गौरव की बात है कि बुंदेलखंड के ह्रदय स्थली में इस प्रकार का धार्मिक स्थल एवं पावन पवित्र भूमि की पवित्रता से हजारों लोगों को लाभ मिल रहा है.