बीरगांव के दुर्गानगर में ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार
रायपुर
बीरगांव के दुर्गानगर स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन चोरों को उरला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से सोने-चांदी के जेवरात, बाइक, नगदी रकम, मोबाइल फोन, हाथ घड़ी, कपड़ा, जूता एवं पर्स को जब्त कर लिया।
उरला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि आरोपी किशन थाना उर्फ भाचा पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है। किशन के अलावा उसके दो साथियों ताम्रध्वज देवांगन उर्फ दादू पिता विष्णु प्रसाद व देवेन्द्र साहू उर्फ देवा पिता स्व. गणेश साहू को भी गिरफ्तार किया है। सभी नागेश्वर नगर बीरगांव उरला रायपुर के रहने वाले हैं। तीनों ने मिलकर मोहन लाल साहू के घर में 20 मार्च को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मोहन मद्रास रोड लाइन्स लुब्रीकेंट रिंग रोड में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। वह घर में ताला लगाकर परिवार सहित पारिवारिक कार्य के लिए अपने गांव गुजेरा थाना मारो जिला बेमेतरा गया हुआ था। अगली सुबह साढ़े नौ बजे मोहन के घर में काम करने के लिए पहुंचे मिस्त्री जोहन साहू ने मोहन को चोरी होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मोहन ने तत्काल घर पहुंचा और देखा कि कमरे में रखे आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था, सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन, नगदी रकम, हाथ घड़ी, कपड़े तथा अन्य सामान नहीं था। इस पर मोहन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ उरला थाने में शिकायत दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस क्षेत्र में आसपास की सीसीटीवी फुटेज को चेक दिया और चोरों की शिनाख्ती हो जाने के बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनके पास से सोने-चांदी के जेवरात, बाइक, नगदी रकम, मोबाइल फोन, हाथ घड़ी, कपड़ा, जूता एवं पर्स को जब्त किया जिसकी कीमत लगभग 2,50,000 रुपये बताई जा रही हैं।