बासागुड़ा में आइईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल
बासागुड़ा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आइईडी IED Blast ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक जवान के घायल होने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक सड़क ओपनिंग को निकली सीआरपीएफ की टीम को नक्सलियों ने निशाना बनाकर आइईडी प्रेशर बम ब्लास्ट किया था। घटना की पुष्टि करते हुए बीजापुर के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि सीआरपीएफ की पार्टी रोड ओपनिंग के लिए गुरुवार सुबह निकली थी। इस बीच दोपहर करीब 12 बजे यह घटना हुई है।
पुलिस अधीक्षक कश्यप ने आगे बताया कि नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से आइईडी प्रेशर बम प्लांट किया था। इस हादसे में सीआरपीएफ 168 के एक जवान श्रीचंद मिंज घायल हुए है।घायल जवान श्रीचंद मिंज के एक पैर में गंभीर चोंट आई है। सीआरपीएफ के कैंप में प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल जवान को बासागुड़ा से सीधे रायपुर के लिए रेफर किया गया है।
घायल जवान को उपचार के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक घायल जवान छत्तीसगढ़ के जिला जशपुर शहर डूंगरी का रहने वाला बताया गया है। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है, नक्सलियों द्वारा पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली अपना दबदबा बनाए रखने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देने से नहीं बचते। आए दिन कहीं न कहीं अपनी मौजूदगी का अहसास कराते रहते हैं।