बालाघाट में कोरोना संक्रमित दो की मौत
बालाघाट
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों में से गुरुवार को दो मरीजों की मौत हो गई है। यहां पर 27 मार्च को भी एक मरीज की मौत हो गई थी। बता दें कि पिछले वर्ष शासकीय रिकार्ड में मौत का आंकड़ा सिर्फ 14 था जो पिछले चार दिनों में बढ़कर 17 हो चुका है। गुरुवार को एक स्थानीय कोरोना पॉजिटिव मरीज व एक अन्य पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। जिनका अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया है।
एक साथ 22 मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनोज पांडेय ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में जिले के 22 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 139 हो गई है। बता दें कि इन 22 मरीजों में कुछ मरीज राजनैतिक पार्टी से जुड़े हुए है और इनमें से कुछ मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका भी लगवाया है । इनकी कोरोना रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे स्थिति और भी गंभीर नजर आ रही है।