बहलोलपुर की झुग्गियों में भीषण आग, 2 मासूमों की मौत
नोएडा
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार दोपहर झुग्गियों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस भयानक हादसे में 2 मासूम बच्चों के मारे जाने की खबर हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोएडा फेस-3 के सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर में रविवार को दोपहर 1 बजे झुग्गियों में आग लग गई। जहां आग लगी वहां करीब 1600 से ज्यादा झुग्गियां हैं। मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां मौजूद है, आग पर कापू पाने की कोशिश जारी है।
नोएडा पुलिस ने आग की चपेट में आई झुग्गियों से दो बच्चों के शव मिलने की पुष्टि की है। इस बीच आशंका जताई जा रही है कि झुग्गियों में कई और बच्चे फंसे हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य जारी है, आग की वजह से कई सिलिंडर फटने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि इन झुग्गियों में 7 हजार से ज्यादा लोग रहते थे। बहलोलपुर करीब 20 बीघा एरिया में 1600 से ज्यादा झुग्गियां थीं। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। मौके पर पुलिस बल व फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक मृतक बच्चों की मां उन्हें सुलाकर काम पर गई थी तभी यह हादसा हुआ। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। इस झुग्गियों में कबाड़ और लकड़ियों का सामान होने की वजह से आग काफी तेज गति से फैल रही है। आसमान में सिर्फ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है, चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। आग को रोकने के लिए सभी उचित कदम उठाए जा रहे हैं।