बरकतउल्ला: पीजी के साथ जमा होंगी अब यूजी की कापियां
भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर के अंतिम सेमेस्टर की ओपन बुक की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। आंसरशीट जमा करने बीयू ने आठ जिलों में 357 कॉलेजों को केंद्र बनाया था। इसमें सिर्फ 110 कॉलेजों की आंसरशीट बीयू पहुंची। शेष 247 कॉलेजों की आंसरशीट आना शेष है।
यूजी के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक से पिछले सप्ताह खत्म हो चुकी हैं। इसमें 247 कॉलेजों ने हजारों विद्यार्थियों की लाखों आंसरशीट को अपने पास ही रख लिया है। जबकि परीक्षाएं समाप्त होने के बाद उन्हें तत्काल कॉपियों को बीयू भेजना था, जो उनके द्वारा नहीं किया गया है।
पीजी की आसंरशीट जमा करने की तिथि बीत गई है। बीयू की सख्ती के बाद अब कॉलेज प्राचार्य पीजी के साथ यूजी की आंसरशीट को बीयू भेजेगा। एक सप्ताह की लेटलतीफी का असर विद्यार्थियों के होने वाले वैल्यूशन पर बढ़ेगा। क्योंकि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव जुलाई में यूजी के अंतिम वर्ष और पीजी के अंतिम सेमेस्टर के रिजल्ट देने की घोषणा कर चुके हैं।
अभी तब बीयू के पास साठ फीसदी से ज्यादा आसंरशीट नहीं पहुंच सकी है। ऐसी स्थिति में बीयू को वैल्यूशन कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि पीजी के साथ यूजी की आंसरशीट आने के बाद कर्मचारियों पर वर्कलोड ज्यादा बढ़ जाएगा। इससे उनके दूसरे कार्य भी प्रभावित होंगे। इसके बाद प्रोफेसरों को यूजी के साथ पीजी का मूल्यांकन साथ-साथ ही करना होगा। समय रहते प्रोफेसर मूल्यांकन कर बीयू नहीं भेज सके, तो रिजल्ट अगस्त में ही जारी हो पाएगा।
बीयू के पास कई ऐसी आसंरशीट पहुंची हैं, जिसमें विद्यार्थियों की जानकारी स्पष्ट नहीं हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के रिजल्ट तैयार में बीयू को काफी परेशानी का सामना करना होगा। गत वर्ष प्रोफार्मा नहीं होने की वजह से निजी कॉलेजों के विद्यार्थियों की कॉपियों आपस में मिल गई थीं। इस गड़बड़ी से आंसरशीट का मूल्यांकन नहीं हो सका। इसके चलते बीयू को रिजल्ट रोकना पड़े। विद्यार्थियों के आवेदन देने के बाद कॉपियों की तलाश कर मूल्यांकन कर उनके रिजल्ट जारी किए गए।