बंगाल में पहली बार शांतिपूर्वक हुआ चुनाव, 200 सीटों के साथ सरकार बनाएगी बीजेपी: अमित शाह
नई दिल्ली
तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रक्रिया जारी है। शनिवार को बंगाल और असम में पहले चरण के लिए वोटिंग हुई, इसके बाद रविवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में मीडिया को संबोधित किया। शाह के मुताबिक दो राज्यों में पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, जहां किसी भी शख्स की मौत चुनावी हिंसा के दौरान नहीं हुई। अमित शाह ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में बंगाल और असम की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उनमें काफी उत्साह था।। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। वोटिंग के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बात की थी। जिससे पता चला कि पहले चरण की 30 में से 26 सीटों पर बीजेपी जीत रही है। वहीं असम में पहले चरण में 47 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें 37 से ज्यादा सीटें बीजेपी के खाते में आएंगी।
उन्होंने आगे कहा कि शनिवार को कई वर्षों के बाद पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटना के बिना मतदान प्रक्रिया आयोजित की गई। मैं पश्चिम बंगाल की महिलाओं को बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। बीजेपी पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि शाह ने एनसीपी चीफ शरद पवार से अहमदाबाद में मुलाकात की है। जिस पर उन्होंने कहा कि बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं, जो सार्वजनिक नहीं की जा सकती हैं।
असम विधानसभा चुनाव 2021: अमित शाह ने असम के 10 लाख लोगों को नौकरी देने का किया वादा गोल्ड स्मगलिंग केस पर कही ये बात वहीं केरल में गोल्ड स्मगलिंग केस की जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही थीं। जिस पर राज्य कैबिनेट ने उन्हीं एजेंसियों के खिलाफ ही न्यायिक जांच के आदेश दे दिए। इस मामले में अमित शाह ने कहा कि अपने लोगों को बचाने के लिए वो और कर भी क्या सकते हैं। ये एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। वहीं शाह से पहले राजनाथ सिंह ने कहा था कि केरल सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश देकर संवैधानिक ढांचे को चुनौती दी है।