बंगाल में टूटा रिकॉर्ड, 6 बजे तक 80.43 प्रतिशत मतदान
नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे चरण के तहत बंगाल में 30 सीटों और असम में 39 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में सबकी निगाहें बंगाल की हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने नंदीग्राम में धारा 144 लगाई हुई है और नंदीग्राम में मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में पांच या इससे ज्यादा लोगों के एक जगह जमा होने की मनाही है।
पश्चिम बंगाल बंगाल में दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड वोटिंग हो रही, जहां 6 बजे तक 80.43 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल सुवेंदु अधिकारी के मुताबिक ममता बनर्जी ने 2 घटें तक वोटिंग रोक रखी थी। यहां ममता बनर्जी ने 10% वोटर्स को भगाया है। यहां शातिपूर्ण चुनाव चल रहा है। चुनाव आयोग ने इस बार नंदीग्राम में शानदार वोटिंग कराई है। इस तरह का वोट जंगलराज में पहली बार हुआ है।