बंगाल और असम में आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, शाम 5 बजे से थम जाएगा चुनाव प्रचार
कोलकाता
पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च 2021 को होनी है। ऐसे में बंगाल और असम में आज (25 मार्च) पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आज गुरुवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार थमने से पहले आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी ) और कांग्रेस की ताबड़तोड़ रैलियां होने वाली हैं। असम में अपनी पकड़ बनाए रखने और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से सत्ता हासिल करने के भाजपा दोनों राज्यों में आज चुनाव प्रचार जोरों से करने वाली है। 27 मार्च को पश्चिम बंगाल की 5 जिलों की 30 सीटों पर चुनाव होंगे। इन 30 सीटों में से 4 सीट दलित सीट हैं जबकि 7 सीट आदिवासी हैं। वहीं 27 मार्च को असम के 12 जिलों से 47 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। 47 सीटों में से 5 आदिवासी सीट हैं।
पश्चिम बंगाल में आज केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह की चार रैलियां हैं। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की गुरुवार को बंगाल में भी चार रैलियां हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ भी आज बंगाल में तीन रैलियां करने वाले हैं। जानें तीनों नेता कब और कहां रैली करने वाले हैं?
गृह मंत्री अमित शाह की आज कहां होने वाली है रैलिया?
– सुबह 11.30 बजे पुरुलिया में रैली करेंगे।
-दोपहर 1.10 बजे झारग्राम में रैली करेंगे।
-दोपहर 2.45 बजे तुमलुक जिले के शांतिपुर के मेचेडा में रैली करेंगे।
-शाम 4.45 बजे बिष्णुपुर के टुर्की मठ में रैली करेंगे।
-शाम 6.30 बजे बिष्णुपुर में संगठनात्मक बैठक करेंगे।
योगी आदित्यनाथ कहां- कहां रैली करेंगे?
– सुबह 11.10 बजे साउथ 24 परगना जिले के सागर विधानसभा में रैली करेंगे।
-दोपहर 1.40 बजे पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोना विधानसभा में रैली करेंगे।
-शाम 3.20 बजे नंदीग्राम बाजार मैदान में रैली करेंगे।
पश्चिम बंगाल चुनाव से जुड़ी जरूरी बातें
-पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ राउंड में चुनाव होंगे। जो 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच में होंगे। 2 मई 2021 को नतीजों की घोषणा होगी। मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होने की संभावना है।
-पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों में से 68 सीट अनुसूचित जाति के लिए और 16 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
– 27 मार्च को पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीट पर चुनाव हैं। पांच जिले हैं, पुरुलिया, झारग्राम, बांकुरा,पूर्वी मिदनापुर पार्ट-1 और पश्चिमी मिदनापुर पार्ट-1.