छत्तीसगढ़

फोबस की 30 युवा उद्यमियो की सूची मे रायपुर का प्रांजल भी

Spread the love

रायपुर
शहर के 28 वर्षीय प्रांजल गोस्वामी फोबस द्वारा 20 अप्रैल को जारी की गई इटरप्राईजेस टेक्नालाजी कैटेगरी में 30 वर्ष से कम आयु वर्ग के 30 एशिया 2021 के सूची में शामिल किए गये है।

इस सूची में एशिया के 30 वर्ष से कम उम्र के 10 विभिन्न वर्ग के 30 युवा उद्यमियों, नेताओं और उन तमाम हस्तियों को शामिल किया गया है जिन्होंने अपनी दृढ़ता से कोविड-19 महामारी के दौर में वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद अपना मुकाम हासिल किया है।  इसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रांजल गोस्वामी शामिल हुए। बचपन से ही होनहार प्रांजल गोस्वामी ने सेंट जेवियर स्कूल रायपुर से हाई स्कूल की पढ़ाई कर आई आई टी खडगपुर से बी टेक किया। उसके बाद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कुछ समय काम करने के उपरांत 2017 में आईआईटी के अपने सहपाठी नमन अग्रवाल के साथ मिलकर बैंगलोर में सुपरसेट नामक जॉब प्लेसमेंट प्लेटफॉर्म स्टार्ट-अप शुरू किया जो कि विश्वविद्यालय के स्नातकों को नियोक्ता कंपनी से मिलाता है। उनकी इस कंपनी के नेटवर्क में 450 से अधिक विश्वविद्यालय और 1800 से ज्यादा नियोक्ता कंपनी कैपजेमिनी, एचडीएफसी जैसी अनेक नामी कंपनिया शामिल हैं। प्रांजल की कंपनी सुपरसेट को ब्लूम वेचर और एंजेल इनवेस्टर्स से 10 करोड़ से अधिक का निवेश प्राप्त हो चुका है। प्रांजल, मत्स्य महासंघ के कार्यपालन अभियंता प्रमोद भारती और शासकीय शिक्षिका अनिता गोस्वामी के पुत्र हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close