फीस एक्ट होगा उत्तराखंड में लागू: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे
देहरादून
उत्तराखंड की सरकार राज्य में फीस एक्ट लागू करने जा रही है। उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि इसी शिक्षा सत्र से फीस एक्ट लागू किया जाएगा, जिसके लिए सभी जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जाएगी। शिक्षामंत्री पांडे के मुताबिक, उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती और मनमानी फीस पर सरकार रोक लगाने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है। उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे शुक्रवार को कहा कि प्राइवेट मनमानी फीस ले रहे हैं। जिससे बच्चे भी परेशान होते हैं और अभिभावक भी तनाव में रहते हैं। लगातार हमें फीस को लेकर निजी स्कूलों की शिकायतें मिली हैं।
जिसके बाद हमने ये फैसला लिया है। अरविंद पांडे ने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ये जानकारी दी है। अरविंद पांडे ने बताया कि सभी जिलों के अधिकारी अभिभावकऔर टीचर गार्जियन यूनियन से फीस को लेकर बातचीत करेंगे और फिर रिपोर्ट देंगे। इस रिपोर्ट के बाद फीस एक्ट को लेकर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने फीस एक्ट लाने की कोशिश पहले भी की थीं लेकिन तब ये लागू ना हो सका। हालांकि अब इसको लाया जाएगा।