फर्जी वैक्सीनेशन मामले से टीएमसी ने जोड़ा गवर्नर का कनेक्शन
कोलकाता
बंगाल चुनाव के कुछ समय पहले और नतीजे सामने आने के बाद तक गवर्नर जगदीप धनखड़ लगातार सुर्खियों में हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी भी राज्यपाल को घेरने का कोई मौका नहीं चूकती है। इस बीच फर्जी टीकाकरण मामले में टीएमसी ने धनखड़ का कनेकश्न जोड़ने की कोशिश की है। सुखेंदु एस रॉय ने कहा है कि अगर सरकार का उस आदमी से कोई संबंध है जिसने लोगों को धोखा दिया है तो यह बुरा है। जगदीप धनखड़ हर मुद्दे पर बात करते हैं. नकली टीकों पर वह चुप क्यों है?
केंद्र द्वारा फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविर के आयोजन पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब करने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार का इससे कोई सबंध नहीं है और कहा कि कहीं उन शिविरों का आयोजन करने में भाजपा का हाथ तो नहीं। ममता बनर्जी ने आरोप लगया कि पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार कुछ एजेंसियों का इस्तेमाल राई का पहाड़ बनाने के लिए कर रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कोलकाता के कुछ इलाकों में कथित तौर पर गैर कानूनी तरीके से कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करने के मामले की जांच कर अगले दो दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी द्वारा मामले पर ध्यान आकर्षित कराए जाने के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव कृष्ण द्विवेदी को 29 जून को पत्र लिखकर मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।