फर्जी रेलवे अधिकारी बनकर स्टूडेंटों से एक-एक हजार रुपए वसूले
भोपाल
हबीबगंज स्टेशन पर बिहार जा रहे स्टूडेंटों से एक-एक हजार रुपए वसूलने वाले फर्जी रेलवे अधिकारी को हबीबगंज पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी राजेश राय पिता हरलाल राय, रचना नगर गोविंदपुरा को गिरफ्तार कर विवेचना का काम हबीबगंज पुलिस कर रही है।
बताया जा रहा है कल स्टूडेंटों से पीपीई किट पहनकर फर्जी रेलवे अधिकारी बनकर राजेश राय ने करीब 10 लोगों से पैसे वसूले थे। स्टूडेंटों ने इसकी शिकायत एसडीएम कोलार राजेश गुप्ता से इसकी तत्काल शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को दबोच लिया।
शिकायत पर आरोपी राजेश राय गिरफ्तार
हबीबगंज पुलिस के अनुसार फरियादी अविनाश कुमार लंका कॉलोनी खगौन पटना ने शिकायत पर आरोपी राजेश राय को गिरफ्तार किया गया। राजेश राय ने इन लोगों को फर्जी जानकारी देकर नकली टोकन देकर करीब दस लोगों से एक-एक हजार रुपए वसूले।
उसने फरियादी से कहा कि मेरे पास टोकन हैं, यदि मैं तुम्हें यह टोकन दे दूंगा तो अपने घर जा सकते हो और तुम्हें कोई टिकट लेने की जरुरत भी नहीं है। ऐसे में आरोपी राय सफेद पीपीई किट पहने था, जिससे फरियादी सहित अन्य लोग उसके झांसे में आ गए और उन्होंने पैसे दे दिए। इसके बाद फरियादी ट्रेन का इंतजार करने लगे, लेकिन जब वह व्यक्ति दोबारा नहीं दिखा तो लोगों ने इसकी शिकायत हबीबगंज स्टेशन पर मौजूद अफसरों से की। इसके बाद एक्शन लिया गया और आरोपी को पकड़ा गया।