प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम में सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले को दिया 50 लाख का पुरस्कार
सागर
सागर जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले आज दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित हुए। उन्हें यह पुरस्कार दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंचायत राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए दिया। पुरस्कार के रूप में सागर जिले को 50 लाख रुपए की नकद राशि दी गई।
डॉ. इच्छित पढ़पाले को यह पुरस्कार उनके नवाचारों व कई अभिनव कार्यों के लिए दिया गया है। उन्होंने जिला पंचायत में साधारण सभा व अन्य उप समितियों की नियमित बैठकों का आयोजन किया। सभी वर्गों की उपस्थिति इन बैठकों में शत प्रतिशत उन्होंने रखवाई। इन बैठकों में क्षेत्र में पानी, महिला शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को उठाने, सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों को जिला पंचायत की विभिन्न योजनाओं के तहत समन्वय बना कर पूरा करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा जिला पंचायत में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, सूचना का अधिकारी को भी उन्होंने गंभीरता से लिया और सभी का समाधान किया।