प्रदेश में फिर DIG की हो रही कमी, चार रेंज खाली
भोपाल
प्रदेश पुलिस में डीआईजी की कमी एक बार फिर हो गई है। वर्ष 2006 बैच के अफसरों के पदोन्नत होकर डीआईजी बनने से यह कमी दूर हुई थी, लेकिन अब फिर से प्रदेश में इस रैंक के अफसरों की कमी हो चली है, जो अब कुछ और वर्षों तक निरंतर चलेगी।
डेढ़ साल पहले प्रदेश के 15 आईपीएस एक साथ डीआईजी बने थे। इनके चलते डीजीआई रैंक के अफसरों की कमी से प्रदेश पुलिस को राहत मिली थी। इस कमी ने डीआईजी रेंज में खाली पड़े पदों को भर दिया था, लेकिन अब प्रदेश में फिर से डीआईजी की कमी दिखाई दे रही है। आने वाले वर्षों में भी यह कमी रहेगी। कमी के चलते प्रदेश के चार डीआईजी रेंज खाली पड़े हुए हैं। इन रेंज में डीआईजी की पदस्थापना नहीं हो सकी है। महाकौशल क्षेत्र में पदों की कमी खासकर दिखाई दे रही है। यहां की तीन डीआईजी रेंज में पद खाली पड़े हुए हैं। वहीं मालवा क्षेत्र की एक रेंज भी खाली है।
प्रदेश में डीआईजी की कमी आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगी। दरअसल अगले साल की शुरूआत में वर्ष 2008 बैच के आईपीएस अफसर डीआईजी बनेंगे। इस बैच के दो अफसर ए जयदेवन और शियास ए प्रतिनियुक्ति पर हैं। जनवरी 2022 में इस बैच के मुरैना एसपी ललित शाक्यवार डीआईजी के लिए पदोन्नत होंगे। जबकि वर्ष 2004 बैच के 4 अफसर डीआईजी से आईजी के पद पर पदोन्नत होंगे। जिसमें भोपाल शहर के डीआईजी इरशाद वली और भोपाल ग्रामीण क्षेत्र के डीआईजी संजय तिवारी सहित गौरव राजपूत, आरएस डेहरिया पदोन्नत होेकर आईजी बन जाएंगे।