भोपालमध्य प्रदेश

प्रदेश में जल्द हो सकते है बड़े प्रशासनिक फेरबदल

Spread the love

भोपाल
 प्रदेश में जल्द ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  की मंशा अनुसार काम को अंजाम न देने वाले अधिकारियों पर गाज गिर सकती है| इसमें कई जिलों के एसपी (SP) और कलेक्टर (Collector) बदले जा सकते हैं| मुरैना (Morena) में हुई घटना को लेकर सीएम की नाराजगी के बाद एसपी और कलेक्टर को बदला गया था| सूत्रों के मुताबिक परफॉर्म न कर पाने वाले अफसरों की सूची तैयार कर ली गई है|

दरअसल, उपचुनाव निपटते ही सीएम शिवराज ने लगातार बैठकें कर अफसरों को अपराधियों, माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे| इनमे फर्जी चिटफंड कंपनियों, नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के निर्देश दिए थे| सीएम सार्वजानिक मंचों से माफियाओं को बर्बाद करने की चेतावनी देते रहे| इस बीच मुरैना में जहरीली शराब पीनी से कई लोगों की मौत हो गई| इस घटना से शिवराज बेहद नाराज बताये जा रहे हैं| सूत्रों के मुताबिक, सीएम के सख्त तेवरों के बाद भी माफियाओं और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई को ठीक तरीके से अंजाम न देने वाले मैदानी अफसरों को सरकार ने बदलने की तैयारी कर ली है|

बदले जा सकते हैं कई जिलों के एसपी और कलेक्टर
सूत्रों के मुताबिक, इस सर्जरी में करीब आधा दर्जन जिलों के एसपी से लेकर कलेक्टरों को बदला जा सकता है| मुरैना की घटना के बाद उन अफसरों की सूची तैयार की जा रही है जो परफॉर्मेंस और असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही में प्रभावशील साबित नहीं हो पा रहे हैं| इस सर्जरी में कुछ बड़े अफसर भी प्रभावित हो सकते हैं| जो अपने विभाग के काम में सुस्त रवैया दिखा रहे हैं|

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close