इंदौरमध्य प्रदेश

प्रदेश में कोई गरीब बिना छत के नहीं रहेगा, गरीबों को भी जीने और मुस्कुराने का हक-मुख्यमंत्री शिवराज

Spread the love

खंडवा
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश का कोई भी गरीब बगैर छत के नहीं रहेगा। 2024 तक हम सभी गरीबों को मकान उपलब्ध करा देंगे। जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें पट्टे देकर घर बनाकर देंगे। पार्श्व गायक किशोर कुमार के नाम पर भवन भी बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को खंडवा में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। यह प्रदेश स्तर का आयोजन इस बार खंडवा में आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 1 लाख 29 हजार 292 हितग्राहियों के खाते में 627 करोड़ रुपए का वितरण किया। इस आयोजन में सागर से नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल से वर्चुअल जुड़े थे।

वीडी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली कमलनाथ सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों पर किसका फोटो लगे, उसी में उलझी रही। 15 माह इस सरकार ने इसी में बर्बाद कर दिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रविन्द्र भवन को किशोर कुमार आडिटोरियम के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने किशोर कुमार का गीत रुक जाना नहीं तू कहीं हार के, गुनगुनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जब भी निराश हो जाता हूं तो किशोर कुमार का यह गीत गुनगुनाता हूं। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और साहित्यकार माखनलाल चतुर्वेदी की कविता मुझे तोड़ लेना वनमाली भी पढ़ी। जिनके पास जमीन का टुकड़ा है उन्हें हम पट्टा देंगे। जमीन का मालिक और छत का मालिक भी गरीब को बनाया जाएगा। यही सामाजिक न्याय है। नंदकुमार सिंह चौहान के साथ संबल का पहला कार्यक्रम किया था। वे अद्भुत नेता थे। दिलों पर राज करते थे। जल्दी चले गए। मैं अपनी बहनों और बच्चों को कहना चाहता हूं, मेरे भांजे-भांजी को पढ़ने में रुकावट नहीं आने दी जाएगी।

जब किशोर का गाना गाया- रुक जाना नहीं तू कही हार के

चौहान ने कहा कि बड़ा कार्यक्रम यहां हो रहा है, लेकिन यह कार्यक्रम खंडवा का नहीं है, यह कार्यक्रम पूरे मध्यप्रदेश का है। चौहान ने किशोर कुमार का वो गाना भी गाया, रुक जाना नहीं तू कहीं हार के, कांटे पर चलकर मिलेंगे साए बहार के। उन्होंने कहा कि यह गाना तब भी गुनगुनाता हूं, जब कोरोना संकट है और हमें इसे नियंत्रण करना है। यह गाना संबल देता है। चौहान ने घोषणा की कि खंडवा के इस रवींद्र भवन का नाम किशोर दा के नाम पर रखा जाएगा।

सीएम ने कहा कि 6वीं तक के स्कूल एक तारीख से खोलेंगे। खंडवा जिले को इसलिए प्रणाम कोरोना आने पर डटकर लड़ाई लड़ी। मध्य प्रदेश में ढाई करोड़ आयुष्मान कार्ड बने हैं। हम सभी को आयुष्मान कार्ड बनाकर देंगे। हमने तय किया है कि अवैध कॉलोनी वैध करेंगे। बिल्डरों से अब कहा है कि प्लाट काटेंगे तो नियम का पालन करना पड़ेगा। मध्यमवर्गीय परिवारों ने बनाया तो कंपाउंडिंग करके वैध कर देंगे। टोडाफोडी गड़बड़ करने वालों के मकानों की करेंगे, 44 हजार करोड़ रुपया शहरों के विकास में खर्च किया जाएगा। सड़कें, पाइप का पानी, पार्क सब ठीक ढंग से उपलब्ध कराएंगे। सभी शहरों में दीनदयाल रसोई खोली जाएंगी।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close