भोपालमध्य प्रदेश

प्रदेश के 6 जिलों में 24 घंटे में भरी बारिश का अलर्ट जारी

Spread the love

भोपाल

मध्यप्रदेश में बादल फिर से मेहरबान हो गए हैं। भोपाल समेत कई जिलों में दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। भोपाल में मंगलवार दोपहर दो घंटे जमकर बारिश हुई। इसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया। इंदौर और होशंगाबाद में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार और उज्जैन में यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे में यहां भारी बारिश होने की संभावना है।

भोपाल में बारिश से कुछ ही देर में कई इलाके जलमग्न हो गए। हबीबगंज अंडरब्रिज में पानी भरने से कई गाड़ियां फंस गईं। एक कार पानी के बीच में बंद हो गई। इसे कार चालक ने लोगों की मदद से बाहर निकाला। इस दौरान उनका सामान बह गया।

भोपाल के पुराने शहर के कई इलाकों में पानी भरा

भोपाल के पुराने शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। जुमेराती, जनकपुरी और हनुमानगंज में घुटनों तक बारिश का पानी भर गया। थोक किराना व्यापारी अनुपम अग्रवाल ने बताया कि बाजार की सड़कें जर्जर हैं। ऊपर से तेज बारिश हो गई। इस कारण लोगों को गुजरने में काफी परेशानी हुई। चूनाभट्‌टी, डीआईजी बंगला क्षेत्र, तुलसी नगर, शिवनगर, रचना नगर, कोलार के नयापुरा, ललिता नगर व गेहूंखेड़ा में भी पानी भर गया। मंदाकिनी चौराहे पर दुकानों के भीतर पानी भर गया। इससे दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ।

अगले 24 घंटे में बारिश की स्थिति

    एलो अलर्ट : खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार और उज्जैन।
    बिजली गिरने की संभावना : भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में।
    रिमझिम बारिश : होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, सागर और शहडोल संभाग।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close